expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

बुधवार, 25 सितंबर 2019

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प;knowledge

दोस्तों ! आज इस लेख में हम बात कर रहे है सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की. डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 45वे राष्ट्रपति है, इनका जन्म 14 जून 1946 को हुआ था. Donald Trump एक नेता के साथ लेखक, कारोबारी और टीवी कलाकार भी है.
Donald Trump, डोनाल्ड ट्रम्प ,Donald T rump Biography In Hindi

motivate your study

डोनाल्ड ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प का जीवन – सफर !!!!
डोनाल्ड

ट्रम्प एक अच्छे नेता के साथ-साथ कलाकार और राइटर भी है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने निकटम उम्मीदवार हिलेरी क्लिटंन को हराया था. वे मीडिया में 24 घंटे बने रहते है जिसमे उनके अजीबोगरीब भाषणों का प्रमुख रोल होता है. ट्रम्प के परिवार में कोई भी राजनीति से ताल्लुक नहीं रखता. ट्रम्प आज राजनीति में अपने बल-बूते पर है.


डोनाल्ड ट्रम्प का पूरा नाम डोनाल्ड जॉन ट्रम्प हैं.. इनका जन्म 14 जून 1946 को अमेरिका के क्वीन न्यूयार्क में हुआ था. इनके पिता का नाम ट्रम्प सी फ्रेड और माता का नाम मरियम एनी है. डोनाल्ड ट्रम्प 4 भाई – बहिन है जिसमे डोनाल्ड का नंबर 4 पर आता हैं. डोनाल्ड के पिता रियल स्टेट के कारोबारी थे, रियल स्टेट का नाम एलीजाबेथ ट्रम्प एंड संस के नाम से था.

बचपन से ही डोनाल्ड ट्रम्प एक तेज और बुद्दिमान बच्चे थे. इनके पिता ट्रम्प सी फ्रेड ने 13 साल की उम्र में इनका मिलिटरी एकेडमी में एडमिशन कर दिया क्योंकि इनके पिता यह जानते थे कि वहां अनुशासन और अच्छी सोच मिलेगी. एकडमी में ट्रम्प का रिजल्ट अच्छा रहा.

Donald Trump President Of America

कारोबार की ओर ध्यान !!!

ट्रम्प ने बिजनेस की शुरुआत अपने पिता ट्रम्प सी फ्रेड के साथ शुरू किया, पिता के कहने पर उन्होंने सन 1971 में रियल स्टेट बिजनेस की शुरुआत की. डोनाल्ड ट्रम्प शुरुआत में सफलता की सीडियां चड़ते गए और रियल स्टेट के अच्छे डीलर बन गये. बिजनेस के समय उन्होंने अमेरिका में ट्रम्प टावर, ट्रम्प लग्जरी आवासीय होम, ट्रम्प पार्क, ट्रम्प प्लाजा, ट्रम्प प्लेस आदि बहुत सारे भवनों का निमार्ण किया. ट्रम्प ने कई सारे घर, पार्क, होटल, प्लाजा, टावर आदि का अच्छे से निर्माण के साथ-साथ कई जगहों पर डिजाईन भी करवाया.

डोनाल्ड ट्रम्प बताते है की,” मैं अपने पिता को अपना आदर्श मानता हूँ. कुछ समय तक डोनाल्ड को बिजनेस में घाटा भी आया. ये 1980 की बात है उस समय अमेरिका में मंदी का दौर था, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया. डोनाल्ड ने फिर वापसी की और अपने बिजनेस को और आगे लेकर गए, जिसमे उनको नाम के साथ-साथ शौहरत भी मिली.

डोनाल्ड ट्रम्प की निजी जिंदगी !!

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी जिंदगी में 3 शादियाँ की है, पहली शादी सन 1977 में इवाना से, जोकि 1992 तक चली और तलाक हो गया. इसके बाद सन 1993 में अभिनेत्री मरला मेपल्स से इनकी शादी हुई, दोनों शादी से पहले ही एक-दुसरे को जानते थे. कुछ समय बाद मरला मेपल्स ने एक लड़के को जन्म दिया. इसके बाद ट्रम्प का का सन 1999 में मरला मेपल्स से भी तलाक हो गया. डोनाल्ड अब तक 2 शादियों में 4 बच्चों को जन्म दे चुके थे.

इस तलाक में डोनाल्ड को 2 बिलियन डॉलर मरला मेपल्स को देना पड़ा. उसके बाद सन 2005 में डोनाल्ड ट्रम्प नें मॉडल मेलनिया कनौस से शादी की मेलनिया कनौस ने एक बच्चे को जन्म दिया. ये उनकी 5वी संतान थी.



राजनीति की ओर डोनाल्ड ट्रम्प का कदम !!

ट्रम्प ने राजनीती की शुरुआत अक्टूबर 1999 में रिफार्म पोलिटिकल पार्टी के साथ सन 2000 के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में भाग लिया. लेकिन कुछ करणों से वे अपने बिजनेस की ओर आ गये. ट्रम्प ने सन 2012 में राष्ट्रपति के लिये अपना नाम दिया, डोनाल्ड हमेशा अपने गलत बोल-चाल के लिये जाने जाते हैं. यहाँ भी उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा को आड़े हाथ लिया.

16 जून 2015 में डोनाल्ड को रिपब्लिकेशन पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद राष्ट्रपति की रेस में आ गए. 2015 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की विपक्षी उम्मीदवार हिलेरी क्लिटंन थीं.. फिर क्या था, राष्ट्रपति चुनाव में निकतम विरोधी हिलेरी को काटें की टक्कर में हरा दिया.

उन्होंने अनहोनी को होनी कर दिया, हिलेरी को अधिक अनुभव था और डोनाल्ड को ना के बारे में अनुभव था परन्तु देखते ही देखते वे अमेरिका के 45वे राष्ट्रपति बन गए. चुनाव में डोनाल्ड को 288 वोट मिलें वही अनुभवी हिलेरी क्लिटंन को 215 वोट मिले. इस प्रकार उनकी जीत हुई वो भी काटें की टक्कर में.

मीडिया जो भी बोले परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हैं.. डोनाल्ड ट्रम्प अच्छे इंसानों में से एक है, वे सबका आदर करते हैं. बस देखना है की डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका का क्या विकास कर पाते हैं और वहां की इकोनोमी को कहाँ तक लेकर जा पाते हैं.

1 टिप्पणी: