मुसीबतें मानव जीवन की एक कडवी सच्चाई है जो हर मनुष्य के जीवन में कभी न कभी उतपन होती हैं समझने वाली बात तो ये है कि कुछ लोग इन मुसीबतों से हार कर दम तोड़ देते हैं और जिंदगी से हार मान जाते हैं वहीं कुछ लोग इन मुसीबतों से लड़ते हुए सफलता को अपने कदमों तले झुकाते हैं
अक्सर हमारे जीवन में मुसीबतें कभी न कभी आती हैं और कुछ लोग मुसीबतों से मुंह फेर लेते हैं तथा उन्हें नजर अंदाज करते हैं जबकि कुछ लोग उनका लटके सामना करते हैं और उनसे जीत जाते हैं
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार मनुष्य मुसीबतों को दो तरीके से देखता है
1. problem पर focus करके(problem focus peoples)
2 .solution पर focus करके(solution focus peoples)
problem focus people-प्रॉब्लम पर फोकस करने वाले लोग अक्सर मुसीबत आने पर अपना मुंह छुपा लेते हैं और उससे बुरी तरह हार कर जिंदगी से मुंह मोड़ लेते हैं और अपने पूरे जीवन में हताश होकर निराश होकर जीते हैं solution focus people-सॉल्यूशन पर फोकस करने वाले लोग यह सोच कर अपना कार्य करते हैं कि यह मुसीबत उनके सामने क्यों आए कैसे आई और इस से छुटकारा कैसे पाया जाए कैसे इसे जीता जाए इस कार्य पर अपना ज्यादा ध्यान देते हैं और सफलता उनके कदम चूमती है जबकि असफल लोग अपनी किस्मत को ही कोसते रहते हैं
आज हम आपके लिए ऐसे ही दो बुलंद हौसलों की कहानियां लेकर आए है। जिन्होंने लाखों मुसीबतें होने पर भी हार नहीं मानी और आखिर में सफल हुए और आज दुनिया उन्हें एक महान वैज्ञानिक और जीनियस के नाम से पुकारते है
अक्सर हमारे जीवन में मुसीबतें कभी न कभी आती हैं और कुछ लोग मुसीबतों से मुंह फेर लेते हैं तथा उन्हें नजर अंदाज करते हैं जबकि कुछ लोग उनका लटके सामना करते हैं और उनसे जीत जाते हैं
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार मनुष्य मुसीबतों को दो तरीके से देखता है
1. problem पर focus करके(problem focus peoples)
2 .solution पर focus करके(solution focus peoples)
problem focus people-प्रॉब्लम पर फोकस करने वाले लोग अक्सर मुसीबत आने पर अपना मुंह छुपा लेते हैं और उससे बुरी तरह हार कर जिंदगी से मुंह मोड़ लेते हैं और अपने पूरे जीवन में हताश होकर निराश होकर जीते हैं solution focus people-सॉल्यूशन पर फोकस करने वाले लोग यह सोच कर अपना कार्य करते हैं कि यह मुसीबत उनके सामने क्यों आए कैसे आई और इस से छुटकारा कैसे पाया जाए कैसे इसे जीता जाए इस कार्य पर अपना ज्यादा ध्यान देते हैं और सफलता उनके कदम चूमती है जबकि असफल लोग अपनी किस्मत को ही कोसते रहते हैं
आज हम आपके लिए ऐसे ही दो बुलंद हौसलों की कहानियां लेकर आए है। जिन्होंने लाखों मुसीबतें होने पर भी हार नहीं मानी और आखिर में सफल हुए और आज दुनिया उन्हें एक महान वैज्ञानिक और जीनियस के नाम से पुकारते है
दुनिया को बल्ब से रोशन करने वाले थॉमस एडिसन ने कभी हार नहीं मानी-एक बुलंद हौसले की कहानी
एडिशन के जीवन का यह एक बहुत बड़ा बाकया है कि एक दिन उन्हें स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया था कि वह मंद बुद्धि है और वह पढ़ नहीं सकते और उसी महान वैज्ञानिक ने कुछ समय बाद बहुत से खोजें कि उनमें से सबसे प्रसिद्ध खोज उनकी बल्लभ की है जिसे आज उन्हें पूरी दुनिया जानती है क्या आप जानते हैं जब एडिशन बल्ब का आविष्कार कर रहे थे तो बल्लभ के अविष्कार में उन्हें हजार से अधिक बार प्रयासत होना पड़ा था उनके सामने कहीं कठिनाइयां आ रही थी परन्तु उन्होंने कठिनाइयों से लड़ते हुए उन कठिनाइयों का सामना किया और अंत में बल्लभ का आविष्कार किया जिससे आज पूरी दुनिया रोशनी से भरी हुई हैं उनकी जगह कोई सामान्य व्यक्ति होता तो कब का हार मान चुका होता परंतु थॉमस अल्वा एडिसन ऐसे नहीं थे जब तक नहीं बना वह अपने कार्य में जुटे रहे और अंत में उनहे सफलता प्राप्त हुई
sachin tendulkarक्रिकेट के भगवान-बुलंद हौसले की एक महान कहानी
भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को कौन नहीं जानता क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक महान शख्सियत है परन्तु वह ऐसे ही एक महान शिक्षित नहीं बने उनके लाइफ में कई मुसीबतें आई परन्तु उन्होंने इनका डटकर सामना किया और सफल हुए यह घटना है उस समय की जब सचिन अपना पहला मैच खेल रहे थे उनका पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध था और पहले ही बोल उनके सीधे नाक पर लगी थी बोल इतनी तेज थी कि नाक से खून बहने लग पड़ा था सचिन के साथियों ने उसे पवेलियन वापस जाने के लिए कहा परंतु सचिन इनकार कर रहे थे उन्होंने कहा कि मैं खेलूंगा और उसके बाद वह कभी नहीं रुके और क्रिकेट मैंने नए कीर्तिमान स्थापित करते गए और इसी महान जज्बे और हुनर के साथ उन्हें भारत न धन दिया गया जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा सम्मान है उनके अंदर बचपन से ही एक ऐसा जज्बा था जिससे वह कभी हार नहीं मानते थे और यही जज्बा हर मनुष्य में होना चाहिए जो सफलता को प्राप्त करना चाहता है
यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने मित्रों साथियों के साथ शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल देखने के लिए हमारे साइट से जुड़े रहे हैं अगर कोई सुझाव हो तो कमेंट कर के बताएं धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें