केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने मंगलवार दोपहर को साल 2019 में आयोजित हुई सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए.
सोनीपत के रहने वाले प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, प्रतिभा वर्मा ने तीसरे स्थान के साथ महिलाओं की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है.
दूसरी बार पास किया इम्तिहान
यूपीएससी में टॉप करने की बात पर प्रदीप सिंह कहते हैं कि उनके लिए सिविल सेवा में टॉप करने की ख़बर काफ़ी अनपेक्षित थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए वे कहते हैं, “मैं हमेशा से एक आईएएस अफ़सर बनना चाहता था क्योंकि मैं समाज के कमजोर वर्ग के लिए काम करना चाहता हूँ.
लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब प्रदीप सिंह ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की हो.
प्रदीप सिंह ने इससे पहले भी साल 2018 में परीक्षा दी थी जिसमें सफल होकर उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा ज्वॉइन की. फ़िलहाल, वह प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के रूप में काम कर रहे हैं.
चौथे प्रयास में टॉप किया
प्रदीप सिंह ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी में टॉप किया है. ये कीर्तिमान हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर सुनिश्चित थे कि कोई रैंक आएगी लेकिन कौन सी रैंक आएगी, इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी.
वे कहते हैं, “मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मेरे परिवार वाले और घर वाले इससे काफ़ी खुश हैं. इससे पहले मैं एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के रूप में काम किया करता था. पिछले साल भी मैंने यूपीएससी परीक्षा पास की थी. मैं फ़िलहाल ट्रेनिंग कर रहा हूँ.”
“हर क्षेत्र में चुनौतियां होती हैं लेकिन हम जिस चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो हमारे देश के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. अभी भी हैं और पहले भी थीं. कोशिश करेंगे कि समाज के कमजोर तबके के लिए कुछ कर पाएं और देश के विकास में कुछ कर पाएं.”
पिता ने बंधाया ढाँढ़स
लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक ऐसी चीज होती है जिसमें अक्सर काफ़ी मेहनत करने के बाद भी लोगों का सलेक्शन नहीं हो पाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट करके कहा है, "वो युवा जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा - 2019 में अपेक्षित नतीजे नहीं मिले हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ज़िंदगी मौकों से भरी हुई है. आप सभी लोग मेहनती हैं. आप सभी को भविष्य के प्रयासों के लिए बधाइयां."
प्रदीप कुमार की तैयारी के दौरान भी एक ऐसा लम्हा आया जब उन्हें लगा अब शायद आगे तैयारी नहीं हो पाएगी.
प्रदीप कुमार कहते हैं, "आपकी लाइफ़ में हमेशा कोई न कोई मोटिवेटिंग फैक्टर होता है, उनसे जुड़े रहिए, बात करते रहिए. और अगर आप पूरी दम लगाकर मेहनत करते हैं तो आपकी सफलता होगी. मेरी लाइफ़ में मेरे पिता मेरी प्रेरणा रहे हैं. एक बार नौकरी में लगा कि अब नौकरी के साथ तैयारी नहीं हो पाएगी लेकिन पिता ने कहा कि नहीं आपको करना है...और उनकी प्रेरणा से ही मैंने दोबारा तैयारी की."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें