expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

रविवार, 30 अगस्त 2020

यूपी पुलिस का मेडिकल

 महत्वपूर्ण निर्देश: आप UP पुलिस कांस्टेबल मेडिकल देने से पहले जरूरी है कि फुल नोटिफिकेशन / विज्ञापन पढ़ लें।


 



शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

Delhi University DU UG Entrance Exam Date 2020

 Subject: Dates of various Examinations to be conducted by the National Testing Agency

Keeping in view the academic interest of large number of students, the Ministry of Home Affairs (MHA) 

has agreed to the proposal of M

HRD (now MoE) for conducting various Entrance Examinations in the 

month of September 2020. Accordingly, in modification of dates announced earlier and in consultation 

with respective admitting/ user organisations, the National Testing Agency (NTA) has decided to 

conduct the following Examinations as per details given below against each examination:

S. No Examination New Date of 

Examination Website Official E-mail

01 Delhi University Entrance Test (DUET)-2020 (06-11) Sep,2020 nta.ac.in/DuetExam duet@nta.ac.in

02

Indian Council of Agricultural Research (ICAR) 

AIEEA 2020 - Bachelor Degree Programs (UG)

(07-08) Sep,2020 icar.nta.nic.in icar@nta.ac.in

03

Indira Gandhi National Open University 

(IGNOU) OPENMAT (MBA) Entrance 

Examination-2020

15 Sep,2020 ignouexams.nta.nic.in ignou@nta.ac.in

04

UGC-National Eligibility Test (UGC-NET) -June 

2020

(16-18) Sep,2020

(21-25) Sep,2020

ugcnet.nta.nic.in ugcnet@nta.ac.in

05

All India AYUSH Post Graduate Entrance Test 

(AIAPGET)- 2020

28 Sep,2020 ntaaiapget.nic.in aiapget@nta.ac.in

06

Indira Gandhi National Open University 

(IGNOU) PhD Entrance Examination-2020

04 Oct,2020 ignouexams.nta.nic.in ignou@nta.ac.in

07

Indian Council of Agricultural Research (ICAR) 

AIEEA 2020 - Master Degree Programs (PG) 

and Doctoral Degree Programs & Award of 

JRF/SRS (Ph. D)

To be announced 

shortly

icar.nta.nic.in icar@nta.ac.in

The downloading of Admit Cards indicating Roll Number, Centre, Date, Shift and timing of 

Examination, will commence about 15 days before the date of examination on the respective

official websites of these examinations.

The candidates and their parents are advised to keep visiting the respective examination website(s) and 

(www.nta.ac.in) for latest updates. The candidates can also contact at the respective Email Ids or 

8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953and 8882356803for any further clarification.

 

(DR. VINEET JOSHI)

 DIRECTOR GENERA


NOTICE REGARDING

NOTICE REGARDING REVIEW OFFICER/ASSTT. REVIEW OFFICER EXAM-2016


शनिवार, 15 अगस्त 2020

UP Police सब इंस्पेक्टर

UP Police सब इंस्पेक्टर भर्ती की रिक्तियों में संशोधन, अब 9534 पदों पर होगा चयन 

UP Police SI Recruitment 2020 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्टेक्टर या समकक्ष पदों की रिक्तियों को लेकर संशोधित नोटिफकेशन जारी किया है। नए नोटिफकेशन के अनुसार यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 6130 पदों की बजाए 9535 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने वाली एजेंसी के लिए चल रही बोली की आखिरी तारीख भी 24 अगस्त 2020 तक बढ़ा दी गई है।

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में यह संशोधन मुख्य रूप से यूपीपीबीपीबी दो-2(1)-2019 के तहत 20 जुलाई 2020 को सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष) पद के लिए जारी की गई बोली अधिसूचना के लिए है।

यूपी पुलिस के ताजा नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए एजेंसियां वित्तीय-वर्ष 2019-20 की आर्थिक स्थिति अपने चार्टेड अकाउंटेंट के माध्यम से स्पष्ट कर सकती हैं।

आपको बता दें कि भर्ती एजेंसी का चयन होने के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रान्नति बोर्ड की ओर से कभी भी एसआई की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। माना जा रहा है कि एजेंसी के चयन प्रक्रिया अगले एक-दो माह में पूरी होती है तो नवंबर या दिसंबर 2020 में यूपी पुलिस में एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।  


गुरुवार, 13 अगस्त 2020

यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2020

UPSC Final Result 2019: यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2020, आईएएस टॉपर नाम, रैंक, अंक यहां देखें

CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION,2019

1 6303184 PRADEEP SINGH

2 0834194 JATIN KISHORE

3 6417779 PRATIBHA VERMA

4 0848747 HIMANSHU JAIN

5 0307126 JEYDEV C S

6 5917556 VISHAKHA YADAV

7 4001533 GANESH KUMAR BASKAR

8 0418937 ABHISHEK SARAF

9 6303354 RAVI JAIN

10 0712529 SANJITA MOHAPATRA

11 5813443 NUPUR GOEL

12 0214364 AJAY JAIN

13 0631338 RAUNAK AGARWAL

14 0405090 ANMOL JAIN

15 0515674 BHOSLE NEHA PRAKASH

16 6419694 GUNJAN SINGH

17 0876541 SWATI SHARMA

18 0833281 LAVISH ORDIA

19 0830832 SHRESTHA ANUPAM

20 5806038 NEHA BANERJEE

21 0870407 PRATYUSH PANDEY

22 6622267 PATKI MANDAR JAYANTRAO

23 6301851 NIDHI BANSAL

24 0825069 ABHISHEK JAIN

25 0850640 SHUBHAM AGGARWAL

26 6401083 PRADEEP SINGH

27 0867471 HIMANSHU GUPTA

28 0867400 CHANDRAJYOTI SINGH

29 0841628 MAYANK MITTAL

30 7111209 PARI BISHNOI

31 4902723 SIMI KARAN

32 0818608 GEETANJALI SHARMA

33 0842160 NAVNEET MANN

34 5803548 APURV CHAUHAN

35 6309267 KANCHAN

36 2000141 SARANYA R

37 0809220 NATISHA MATHUR

38 3409693 ABHISHEK AUGUSTYA

39 0825660 RUCHI BINDAL

40 1911734 ASWATHY SRINIVAS

41 0829260 AYUSHI JAIN

42 0818704 DIPANKAR CHOUDHARY

43 0846313 SHUBHAM BANSAL

44 6626157 KULKARNI ASHUTOSH C

45 1902112 SAFNA NAZARUDEEN

46 1022245 PEDDITI DHATRI REDDY

47 1200993 ISHWARYA R

48 0519095 DEEPAK BABULAL KARWA

49 0806538 YUVRAJ SEDDHARTH

50 1106128 SHISHIR GUPTA

51 0834743 ANANYA SINGH

52 0865351 OM KANT THAKUR

53 0815128 ASHISH KUMAR

54 0800327 MUKUND KR

55 1903784 ARUN S NAIR

प्रदीप सिंह जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा टॉप की ।

 केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने मंगलवार दोपहर को साल 2019 में आयोजित हुई सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए.

सोनीपत के रहने वाले प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, प्रतिभा वर्मा ने तीसरे स्थान के साथ महिलाओं की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है.

दूसरी बार पास किया इम्तिहान

यूपीएससी में टॉप करने की बात पर प्रदीप सिंह कहते हैं कि उनके लिए सिविल सेवा में टॉप करने की ख़बर काफ़ी अनपेक्षित थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए वे कहते हैं, “मैं हमेशा से एक आईएएस अफ़सर बनना चाहता था क्योंकि मैं समाज के कमजोर वर्ग के लिए काम करना चाहता हूँ.

लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब प्रदीप सिंह ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की हो.

प्रदीप सिंह ने इससे पहले भी साल 2018 में परीक्षा दी थी जिसमें सफल होकर उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा ज्वॉइन की. फ़िलहाल, वह प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के रूप में काम कर रहे हैं.

चौथे प्रयास में टॉप किया

प्रदीप सिंह ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी में टॉप किया है. ये कीर्तिमान हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर सुनिश्चित थे कि कोई रैंक आएगी लेकिन कौन सी रैंक आएगी, इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी.

वे कहते हैं, “मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मेरे परिवार वाले और घर वाले इससे काफ़ी खुश हैं. इससे पहले मैं एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के रूप में काम किया करता था. पिछले साल भी मैंने यूपीएससी परीक्षा पास की थी. मैं फ़िलहाल ट्रेनिंग कर रहा हूँ.”

“हर क्षेत्र में चुनौतियां होती हैं लेकिन हम जिस चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो हमारे देश के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. अभी भी हैं और पहले भी थीं. कोशिश करेंगे कि समाज के कमजोर तबके के लिए कुछ कर पाएं और देश के विकास में कुछ कर पाएं.”

पिता ने बंधाया ढाँढ़स

लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक ऐसी चीज होती है जिसमें अक्सर काफ़ी मेहनत करने के बाद भी लोगों का सलेक्शन नहीं हो पाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट करके कहा है, "वो युवा जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा - 2019 में अपेक्षित नतीजे नहीं मिले हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ज़िंदगी मौकों से भरी हुई है. आप सभी लोग मेहनती हैं. आप सभी को भविष्य के प्रयासों के लिए बधाइयां."

प्रदीप कुमार की तैयारी के दौरान भी एक ऐसा लम्हा आया जब उन्हें लगा अब शायद आगे तैयारी नहीं हो पाएगी.

प्रदीप कुमार कहते हैं, "आपकी लाइफ़ में हमेशा कोई न कोई मोटिवेटिंग फैक्टर होता है, उनसे जुड़े रहिए, बात करते रहिए. और अगर आप पूरी दम लगाकर मेहनत करते हैं तो आपकी सफलता होगी. मेरी लाइफ़ में मेरे पिता मेरी प्रेरणा रहे हैं. एक बार नौकरी में लगा कि अब नौकरी के साथ तैयारी नहीं हो पाएगी लेकिन पिता ने कहा कि नहीं आपको करना है...और उनकी प्रेरणा से ही मैंने दोबारा तैयारी की."